बिलासपुर के रोहन ने बढ़ाया देश का गौरव, पढ़िए पूरी खबर,

बिलासपुर . प्रदेश की न्यायधानी में कई ऐसे लोग है जो प्रतिभा के धनी है, जिन्होंने अपने खेल के प्रदर्शन से अच्छा मुकाम हासिल तो किया ही साथ ही राज्य और जिले का मान भी बढ़ाया है, जिनमे से एक नाम बिलासपुर के रोहन शाह का भी है,रोहन (Rohan Shah) कड़ी मेहनत और इक्षा शक्ति के दाम पर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है, जिससे बिलासपुर की तूती नेपाल तक गूंजीहै,बता दें ओपन अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवं इनकलाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन नेपाल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ललितपुर नेपाल के काठमांडू में आयोजित किया गया था,
जिसमे छत्तीसगढ़ से 44 खिलाड़ियों चयन किया गया था.वही बिलासपुर जिले से रोहन शाह ने अपना शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 95 किलो वर्ग सीनियर ग्रुप में 195 किलो का भार उठाकर इनकलाइन बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य एवं भारत का मान एवं सम्मान बढ़ाया. बता दें पूर्व में भी रोहन शाह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले भी पदक प्राप्त करके आयरन खेलों की दुनिया में खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं.

रोहन शाह ने जीत का श्रेय अपने पिता श्री राजेश शाह जी को दिया. रोहन शाह की इस जीत पर बिलासपुर प्रदेश के सराफा एसोसिएशन एवं बी.एन.आई. के सभी पदाधिकारियों ने इस जीत पर गर्व महसूस किया.इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत ,पाकिस्तान ,किर्गिस्तान, नेपाल ,भूटान ,थाईलैंड व अन्य देशों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के जनरल सेक्रेटरी श्री बाबुल विकास , छत्तीसगढ़ प्रदेश स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री हरीनाथ (भारतीय टीम के कोच) ,संरक्षक श्री सुनील वैष्णव,अध्यक्ष श्री महेंद्र टेकाम, रायपुर सचिव श्री मानिक ताम्रकार, जिला दुर्ग प्रभारी उदल वाल्मीकि, कोरबा सचिव मधुर साहू,उपाध्यक्ष उत्तम साहू ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी.